कौन हैं प्रीत कौर गिल, जिनसे मुलाकात के बाद विवादों में घिरे राघव चड्ढा...

सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसके कारण बड़ा बवाल खड़ा हो गया है.

दरअसल 23 मार्च को बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर राघव चड्ढा की एक फोटो साझा की

इस तस्वीर में राघव, ब्रिटेन की नेता प्रीत कौर गिल के साथ नजर आ रहे है.

राघव चड्ढा फिलहाल आंखों के इलाज के लिए लंदन में हैं और इस दौरान उनकी मुलाकात सांसद प्रीत कौर गिल से हुई.

लेबर पार्टी की सांसद ने दोनों के मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

अब इस तस्वीर को बीजेपी के नेता ने साझा करते हुए सवाल उठाया है.

भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि  राघव लंदन में जिस ब्रिटिश सांसद से मिल रहे हैं

वह खालिस्तान अलगाववाद की वकालत और सामाजिक तौर पर भारत विरोधी भावनाओं के लिए जानी जाती हैं.

अमित मालवीय ने इस तस्वीर को साझा करते हुए राघव और आम आदमी पार्टी पर कई सवाल भी उठाये है.

51 साल की प्रीत कौर गिल ब्रिटेन की पहली सिख महिला सांसद हैं. उनका जन्म 21 नवंबर 1972 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था.

रिंकू सिंह बीजेपी में हुए शामिल, क्या लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ?