कौन हैं रोहन जेटली? जो संभाल सकते हैं BCCI की गद्दी
BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सेक्रेटी जय शाह का रुतबा और बढ़ गया है.
वह निर्विरोध ICC के अगले चेयरमैन चुने गए हैं.
ऐसे में सवाल है कि उनकी जगह BCCI का सेक्रेटरी (सचिव) कौन बन सकता है.
इस रेस में रोहन जेटली का नाम सबसे आगे है.
रोहन जेटली क्रिकेट प्रशासन में भी सक्रिय है.
2023 में उन्होंने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष के रूप में दोबारा निर्विरोध चुना गया था.
वह सबसे पहले 2020 में DDCA के अध्यक्ष बने थे.
रोहन जेटली भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अरुण जेटली के बेटे हैं.
रोहन ने भारत से कानून की डिग्री ली है और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) किया है.