कौन है 'स्त्री 2' का 'सरकटा'? रियल लाइफ में कैसा दिखता है...
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है.
इस फिल्म में सरकटे के आतंक छाया हुआ है.
चलिए जानते हैं आखिर रियल लाइफ में कैसा दिखता है 'सरकटा'
स्त्री 2 में ‘सरकटा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम सुनील कुमार हैं.
सुनील कुमार 7 फुट 6 इंच लंबे हैं. सुनील जम्मू कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं
सुनील को उनके विशालकाय कद के चलते द ग्रेट खली ऑफ जम्मू भी कहा जाता है.
सरकटा का किरदार निभाकर फेमस हुए सुनील कुमार पहलवान रहे हैं और हैंडबॉल और वॉलीबॉल के खिलाड़ी भी रहे हैं.
साल 2019 में सुनील ने डब्ल्यू डब्ल्यूई ट्राइआउट में हिस्सा लिया था.
सुनील कुमार की इंस्टा प्रोफाइल पर एक तस्वीर है जिससे पता चलता है कि
वे ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल बने थे. अमिताभ ने फिल्म में अश्वत्थामा का रोल निभाया था.