कौन हैं Shanzay Ali Rohail? वो बनीं Pakistan Ex PM नवाज शरीफ की बहू

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते और पंजाब CM मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की दूसरी शादी इन दिनों ट्रेंड कर रही है

शांजेह अली रोहेल एक प्रॉमिनेंट पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं

वो शेख रोहैल असगर (की पोती हैं, जो PML-N के सीनियर लीडर, नवाज शरीफ के लंबे समय के सहयोगी, पूर्व MNA (2018-2023) और PM शहबाज शरीफ के एडवाइजर रहे हैं

उनके पिता खुर्रम रोहैल असगर हैं फैमिली PML-N से गहराई से जुड़ी हुई है

जुनैद की ये दूसरी शादी है - पहली 2021 में आयशा सैफ खान (NAB पूर्व चेयरमैन सैफुर रहमान खान की बेटी) से हुई थी, जो 2023 में तलाक पर खत्म हुई

अनन्या पांडे की साड़ी में दुल्हन बनी नवाज शरीफ की बहू, खास रहा लुक