Simran Bala कौन हैं, जो गणतंत्र दिवस पर CRPF की पुरुष टुकड़ी को करेंगी लीड

भारत साल 2026 में गणतंत्र दिवस का 77वां वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं

26 साल की सहायक कमांडेंट सिमरन बाला कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली हैं

परेड में अहम भूमिका निभाने वाली सिमरन बाला जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरी ताल्लुक रखती हैं

जून 2023 में सिमरन का सेलेक्शन यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा में हुआ था

इस परीक्षा को पास करने वाली सिमरन जम्मू कश्मीर की एकमात्र महिला बनीं।

गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरुष टीम को लीड करने वाली सिमरन ने नौशेरा में कक्षा 10 तक की पढ़ाई की हैं

आगे की पढ़ाई के लिए वह जम्मू चली गई। इसके बाद उन्होंने गांधी नगर स्थित सरकारी महिला कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान से स्नातक की पढ़ाई की।

NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स हुईं रिटायर, सबसे ज्यादा स्पेसवॉक टाइम का है रिकॉर्ड