कौन हैं एसपी गोयल? जो बने यूपी के नए मुख्य सचिव...

शशि प्रकाश गोयल (एसपी गोयल)  उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं,  उन्होंने अपना कार्यभार भी आज संभाल लिया है.

 गोयल जनवरी 2027 तक मुख्य सचिव पद पर बने रह सकते हैं.

 एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद पर रहे हैं.

 एसपी गोयल की गिनती मुख्यमंत्री के सबसे खास अफसर के तौर पर होती है.

कौन हैं एसपी गोयल

एसपी गोयल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद माना जाता है, गोयल को दिल्ली के पोलिटिकल कोरीडोर में भी काफ़ी प्रभावशाली माना जाता है.

 एसपी गोयल साल 1989 के आईएएस अधिकारी हैं, वह यूपी के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं.

 एसपी गोयल लखनऊ के रहने वाले हैं और उनका जन्म साल 1967 में हुआ था, उन्होंने बीएससी (ऑनर्स), एमसीए, ईएमआईबी कोर्स भी किया हुआ है.

 उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इटावा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के पद से की थी, इसके बाद वह मेरठ, अलीगढ़, बहराइच के सीडीओ भी रह चुके हैं.

1 अगस्त से देश में लागू हुए 6 बड़े बदलावः UPI, क्रेडिट कार्ड और LPG सिलेंडर के दाम समेत बदल गए ये नियम