Who is Sudha Murthy? जिनके दामाद हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी और मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. PM मोदी ने अपने X हैंडल पर यह जानकारी दी.

राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर सुधा मूर्ति ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वे फिलहाल भारत में नहीं हैं, लेकिन यह उनके लिए महिला दिवस का एक बड़ा उपहार है.

सुधा मूर्ति ने कहा- देश के लिए काम करना एक नई जिम्मेदारी है. उन्होंने PM मोदी का शुक्रिया अदा किया है.

सुधा मूर्ति का जन्म उत्तरी कर्नाटक में शिगांव में 19 अगस्त 1950 को हुआ था. उन्होंने BVB कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हुबली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया था.

सुधा मूर्ति एक भारतीय शिक्षिका और लेखिका हैं. इसके अलावा यह इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं. इन्होंने इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति से शादी की थी.

सुधा मूर्ति को 2006 में भारत सरकार द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए मूर्ति को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति हैं, अक्षता ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय फैशन डिजाइनर हैं. अक्षता यूके के प्रधानमंत्री की पत्नी हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सुधा मूर्ति के दामाद हैं. सुधा मूर्ति के बेटे का नाम रोहन मूर्ति है.  ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद सुधा मूर्ति ने कहा था- उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया.

एन-आर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में पद्म भूषण से नवाजा गया है. सुधा मूर्ति इससे पहले साल 2006 में पद्मश्री से भी सम्मानित की जा चुकी हैं.