कौन है निलंबित सांसद राघव चड्ढा? बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा  से है खास रिश्ता

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. उन पर सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर का आरोप है.

क्यों सुर्खियों में हैं राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. उन पर सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर का आरोप है.

कौन है राघव चड्ढा

ट्वीटर हैंडल पर राघव चड्ढा सांसद की जगह अब संस्पेंडेड (Raghav Chadha Suspended) एमपी लिखा आ रहा है

निलंबन के बाद बदला ट्वीटर हैंडल

राज्यसभा से निलंबित होने से पहले मंगेतर परिणीति चोपड़ा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए राघव चड्ढा

मंगेतर संग दिखे नेता

उनका राजनीति सफर साल 2012 में शुरू हुआ जब वे आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष बने, अब राजनेता और आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं

2012 में शुरू हुआ राजनीति सफर

राघव चड्डा को स्टाइलिश पॉलिटिशियन ऑफ़ तह ईयर 2021 का अवार्ड और युवा और प्रेरिक नेता से सम्मानित किया गया है.

स्टाइलिश पॉलिटीकेशन का अवार्ड

राघव चड्डा ने अपनी स्कूल औऱ कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री दिल्ली से पूरी की। इसके बाद वे EMBA (Executive Master of Business Administration) के सर्टिफिकेशन कोर्स करने के लिए लंदन चले गए

लंदन से पूरी की पढ़ाई

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पंजाब में मिले. परिणीति पिछले साल वहां फिल्म चमकीला की शूटिंग कर रही थीं. इसी दौरान राघव से उनकी मुलाकात हुई. और यहा से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई

परिणीति से कैसे हुई मुलाकात

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई, 2023 को सगाई की है, और जल्द दोनों शादी भी करने वाले है

READ MORE

AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित