तान्या मित्तल कौन हैं: बिग बॉस में धुरंधरों के बीच मचाया तहलका, करोड़ों में नेटवर्थ

बिग बॉस 19 खत्म हो गया है मगर ये सीजन एक इंसान के लिए बहुत बढ़िया रहा है और वो हैं तान्या मित्तल.

तान्या को इस शो से बहुत पॉपुलैरिटी मिली है और वो हर जगह छा गई हैं.

आइए आपको तान्या की नेटवर्थ से लेकर बिजनेस तक के बारे में बताते हैं.

तान्या मित्तल एक एंटरप्रेन्योर हैं. वो एक ट्रैवल और स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर भी हैं.

उन्होंने 19 साल की उम्र में अपना बिजनेस शुरू किया था और अब करोड़ों की मालकिन बन गई हैं.

तान्या 12वीं की पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज गई थीं मगर वहां बीच में ही छोड़कर आ गई थीं.

2018 में तान्या ने मिस एशिया टूरिज्म का खिताब जीता था. तान्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें ये कहकर छोड़ दिया था कि वो बुरी लगती हैं.

तान्या मित्तल साड़ियों का बिजनेस करती हैं. उनकी रेडी टू वियर साड़ी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं.

गौरव खन्ना खुद को कैसे रखते हैं मेंटेन, 43 की उम्र में भी हैं बेहद फिट