Tejal Kulkarni कौन हैं? जो बनी बिड़ला परिवार की बहू?

2 नंवबर को यश के बेटे वेदांत बिड़ला ने तेजल कुलकर्णी से शादी कर ली है। जिसके बाद से कपल चर्चा में है

नई बहू ने शादी के 1 दिन बाद ही रिसेप्श में तेवर दिखाकर बाकी सबको पीछे छोड़ दिया

तेजल कुलकर्णी, संजीव और सुप्रिया कुलकर्णी की बेटी, मुंबई की एक सफल उद्यमी हैं

तेजल ने फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी एजिस फाइनेंशियल सर्विसेज की सह-संस्थापक हैं, जो 2021 से चल रही है

रिसेप्शन में उन्होंने पीच टोन के स्ट्रैप-स्लीव्स ब्लाउज (बीडेड झालर और डीप वी-नेकलाइन), स्ट्रेट कट हाई-वेस्ट लहंगे (रंग-बिरंगे सीक्वेंस, मोती, क्रिस्टल्स से सजा), ड्रेप्ड दुपट्टा और डायमंड जूलरी (नेकलेस, ड्रॉप इयररिंग्स, मांग टीका, ब्रेसलेट-रिंग्स) पहनकर देसी-मॉडर्न लुक चुराया

यह शादी न सिर्फ दो परिवारों का मिलन है, बल्कि बिजनेस और क्रिएटिविटी का फ्यूजन भी

Yami Gautam Netwoth: कितने करोड़ की मालकिन हैं यामी गौतम, जानिये…