कौन है वो ब्राजीलियन मॉडल जिसका राहुल गांधी ने किया जिक्र?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया और वोटिंग लिस्ट में कथित गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं.

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में 25 लाख से अधिक फर्जी वोटर और वोटिंग गड़बड़ी का दावा किया.

राहुल गांधी ने बताया कि इस गड़बड़ी का एक उदाहरण ब्राजील की एक मॉडल है, जिसने कथित रूप से हरियाणा में 22 अलग-अलग बार मतदान किया.

इस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर सोशल मीडिया पर मैथ्यूज फेरारो ने साझा की थी, जिससे इस मामले की गंभीरता और स्पष्ट होती है.

राहुल गांधी ने जो नाम बताया है इस महिला का नाम Matheus Ferroro नहीं है.

Matheus Ferroro उस फोटोग्राफर का नाम है, जिसने यह फोटो क्लिक की थी. यह फोटो Unsplash और Pexels जैसी वेबसाइटों पर फोटोग्राफर की प्रोफाइल में उपलब्ध है.