छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन? सीएम डिप्टी सीएम का फॉर्मूला हो सकता है लागू 

छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ये सवाल पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है.

आज दोपहर 12 बजे से बीजेपी के सभी 54 विधायकों को प्रदेश कार्यालय पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया था.

दोपहर 2 बजे बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है.

इसी बैठक में विधायक दल का नेता और राज्य के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो जाएगा.

इस लिस्ट में तीन लोगों का नाम शामिल है, अरुण साव विष्णुदेव साय रेणुका सिंह

इन्ही तीन नाम में से एक नाम छत्तीसगढ़ के सीएम फेस के लिए तय होगा.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सीएम डिप्टी सीएम के फॉर्मूले का उपयोग कर सकती है.

CG में CM के लिए काउंट डाउन शुरू : दो केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव चुनेंगे विधायक दल का नेता, जानिए कौन हैं ये पर्यवेक्षक, जिन्हें भाजपा ने दी मुखिया के खोज की जिम्मेदारी ?