कौन है वो शख्स है, जिसने 27 साल बाद दिल्ली में कराई बीजेपी की वापसी...
दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेपी की जबरदस्त जीत की चारों तरफ चर्चा हो रही है.
बीजेपी की इस जीत में वैसे तो कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इस जीत के बाद अब उस नेता की चर्चा फिर से होने लगी है, जिसने ‘आप’ की जड़ें हिलाई ही नहीं जड़ से उखाड़ दिया.
इस चेहरे के बारे में कहा जा रहा है कि उस शख्स ने देश में 24 साल से जमे एक मुख्यमंत्री को जड़ से उखाड़ फेंका था.
अब उसी शख्स के नेतृत्व में दिल्ली में 10-11 साल से जम के तरह जम गई आप सरकार को भी उखाड़ दिया.
ओडिशा के केंद्रपड़ा सीट से लोकसभा के सांसद बैजयंत पांडा को हाल ही में दिल्ली बीजेपी का प्रभारी नियुक्त किया गया था.
हाल ही में बैजयंत पांडा की कुशल रणनीति की वजह से ही ओडिशा में 24 साल से जमी-जमाई नवीन पटनायक की सरकार का अंत हो गया था.
बीजेपी ने हरियाणा जीत के बाद बैजयंत पांडा को दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रभारी और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को सहप्रभारी बनाया था.
Delhi New CM: कौन हैं Parvesh Verma, जो संभाल सकते हैं दिल्ली की सत्ता!
Learn more