कौन है PHD पकौड़े वाली, जिसके खिलाफ दर्ज हुआ केस..
दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) डॉ. रितु सिंह पर मोरिस नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
दरअसल पूर्व प्रोफेसर आर्ट फैकल्टी (Art Faculty) के सामने रेहड़ी लगाकर पकौड़े बेच रही थी,
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रेहड़ी हटाने को कहा लेकिन वो नहीं मानी.
चलिए जानते है आखिर कौन हैं डॉ. रितु सिंह...
डॉ. रितु सिंह पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज में साइकोलॉजी विभाग में एडहोक प्रोफेसर रह चुकी हैं.
उनका आरोप है कि उन्हें डीयू प्रशासन ने दलित होने के कारण नौकरी से निकाल दिया,
जिस कारण वो पिछले काफी समय से दिल्ली विश्वविद्यालय के (Art Faculty) आर्ट फैकल्टी गेट नंबर चार पर धरना देती रही हैं.
डॉ. रितु ने करीब एक साल तक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद काम किया है.
कौन है डॉली चायवाला? जिसके दुकान चाय पीने पहुंचे थे Bill Gates, जानिये कितनी है कमाई…
Learn more