IPL में सबसे तगड़ी टीम कौन? सुरेश रैना ने नहीं लिया CSK, RCB का नाम
सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 की सबसे मजबूत टीम चुन ली है
हैरानी की बात यह है कि 5 बार ट्रॉफी जीतने वाले सीएसके को उन्होंने नहीं चुना है
रैना सीएसके के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि इस बार सीएसके मजबूत नहीं हैं
उन्होंने कहा कि इस बार टीम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की कमी फेस करेगी
डेरिल मिचेल पिछले सीजन तक मिडिल ऑर्डर का हिस्सा थे लेकिन इस बार वह टीम में नहीं हैं
रैना ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत करार दिया
बता दें कि पिछले सीजन मुंबई प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी.
इसके बावजूद रैना ने उसे सबसे मजबूत टीम के तौर पर चुना.
IPL 2025 में LSG को चैंपियन बनाएंगे ये 5 स्टार!
Learn more