कौन हैं ये लकी क्रिकेटर? 18 साल में किया डेब्यू , 20 की उम्र में मिल गई कप्तानी
इंटरनेशनल क्रिकेट में कई कहानियां हैं. 147 साल के इतिहास में कई खिलाड़ी आए और गए
हम बात कर रहे एक ऐसे धुरंधर क्रिकेटर के बारे में जिसने 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया
फिर 20 साल की उम्र में नेशनल टीम का कप्तान बना और 29 साल की उम्र में संन्यास लेकर धर्मगुरु बन गया.
ये कहानी है जिम्बाब्वे के ततेंदा तायबू की है
5 फुट 5 इंच वाले तायबू उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें बहुत जल्द सब कुछ मिला.
ततेंदा तायबू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2001 में वनडे से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी.
विकेटकीपर बल्लेबाज ततेंदा तायबू ने 6 मई 2004 को बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट मुकाला खेला था.
तायबू जिम्बाब्वे के पहले अश्वेत कप्तान थे.
उस वक्त उनकी उम्र महज 20 साल 358 दिन है. उन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट कप्तान बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो बाद में राशिद खान ने तोड़ा.
ततेंदा तायबू ने महज 18 महीने में कप्तानी छोड़ना का फैसला किया था.
2012 में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था.
18 साल में डेब्यू किया, 20 की उम्र में मिल गई कप्तानी, 29 में संन्यास लेकर बन गया धर्मगुरू…
Learn more