Who Is Ujjwal Nikam: 37 को दिलवाई फांसी तो 628 को उम्रकैद, BJP ने दिया टिकट
Who Is Ujjwal Nikam: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है.
बीजेपी ने देश के मशहूर वकील उज्जवल निकम को मुंबई नार्थ सेंट्रल से टिकट दिया है.
इस सीट पूनम महाजन दो बार से सांसद है. BJP ने उनका नाम काट दिया और अब उज्जवल निकम टिकट दिया है.
आइए, जानते हैं देश के मशहूर वकीलों में शुमार उज्जवल निकम के बारे में, जिन पर बीजेपी ने भरोसा जताया है.
उज्जवल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में एक मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता एक जज और बैरिस्टर थे.
जलगांव के SS मनियार लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की. निकम ने अपने लंबे करियर के दौरान कई बड़े केस भी लड़े.
उज्जवल निकम अब मुंबई नार्थ सेंट्रल से चुनावी ताल ठोकेंगे. इस सीट से कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को टिकट दिया है.
निकम ने 1993-मुंबई बम ब्लास्ट, गुलशन कुमार मर्डर केस, प्रमोद महाजन मर्डर केस, मरीन ड्राइव बलात्कार केस, 26/11 हमले जैसे कई हाई प्रोफाइल मामलों में सरकारी पक्ष की पैरवी की.
निकम ने लड़े ये बड़े केस
1991- कल्याण रेलवे ब्लास्ट1993- मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस1994 - पुणे राठी हत्याकांड2003- गेट वे ऑफ इंडिया और जवेरी बम धमाका केस2003- गुलशन कुमार हत्याकांड2004- नदीम का लंदन से एक्सट्रैडिशन मामला2006- गैंगस्टर अबू सलेम केस2006- प्रमोद महाजन हत्याकांड2008- 26/11- मुंबई आतंकी हमला2010- शक्ति मिल गैंगरेप2016- डेविड हेडली मामला