Who is Urjit Patel: कौन हैं उर्जित पटेल? आरबीआई गवर्नर पद से दिया था इस्तीफा, अब संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के तौर पर उनके कार्यकाल को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बेहद अहम माना जाता है..

1963 में जन्मे उर्जित पटेल ने 1998 से 2001 तक वित्त मंत्रालय के सलाहकार के रूप में भी काम किया.

उन्होंने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में भी कई कार्यभार संभाले, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, IDFC लिमिटेड, MCX लिमिटेड और गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम शामिल हैं.

उर्जित पटेल ने 2016 में रघुराम राजन के बाद RBI के 24वें गवर्नर का पदभार संभाला था और दिसंबर 2018 में इस्तीफा दे दिया.

RBI गवर्नर का पद संभालने से पहले उर्जित पटेल ने डिप्टी गवर्नर के रूप में काम किया.

उन्होंने मौद्रिक नीति, आर्थिक नीति अनुसंधान, सांख्यिकी एवं सूचना प्रबंधन, जमा बीमा, संचार और सूचना के अधिकार जैसे विभागों का कार्यभार संभाला.

PM Modi Japan Visit: किस खास वजह से जापान पहुंचे है पीएम मोदी, जानिये पूरी डीटेल