कौन हैं वेदांत बिरला जिसकी शादी के चर्चे वर्जुअल वर्ल्ड में हैं, कौन है दुल्हन

वेदांत और तेजल की शादी के रिसेप्शन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे पहुंचे.

बॉलीवुड से भूमि पेडनेकर, सिंगर कनिका कपूर और अन्य कई नामी हस्तियों ने भी इस समारोह की शान बढ़ाई.

33 वर्षीय वेदांत बिड़ला, यशोवर्धन बिड़ला और अवंति बिड़ला के बेटे हैं.

यश बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन यश बिड़ला देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों में से एक हैं.

वेदांत बिड़ला इस समय बिड़ला प्रिसाइजन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के चेयरमैन हैं, जिसकी मार्केट वैल्यू 300 करोड़ रुपये से अधिक है.

वेदांत बिड़ला का वेडिंग रिसेप्शन: निया शर्मा-उर्वशी रौतेला-भूमि पेडनेकर ने बिखेरा फैशन का जलवा, देखिये लुक