कौन है योगिता बिहानी? अर्चना पूरन के बेटे संग जुड़ रहा है नाम...
बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी ने हाल ही में एक्ट्रेस योगिता बिहानी संग अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई है
दोनों ने अपने रिश्ते के शुरुआत दौर पर ही इसे पब्लिकली कंफर्म किया है
इसके बाद से ही हर कोई योगिता के बारे में जानना चाहता है, योगिता बिहानी पहले से ही एक फेमस एक्ट्रेस हैं
योगिता कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, यहां तक की योगिता बिहानी ने सलमान खान के साथ भी एक शो में काम किया है
आइए जानें, अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी की गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी कौन है?
योगिता एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, उन्होंने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
अब योगिता बड़े पर्दे का जाना माना नाम बन चुकी हैं, योगिता बीकानेर के मारवाड़ी परिवार से आती हैं.
योगिता बिहानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की हुई है, पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने फरीदाबाद के रेडफूडी स्टार्टअप में काम किया
मुंबई में उन्होंने सेल्स और मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम किया, साल 2017 में उन्होंने नई शुरुआत की
योगिता को असली पहचान साल 2023 की ब्लॉकबस्टर 'द केरल स्टोरी' से मिली, फिल्म में योगिता ने निमा की भूमिका अदा की थी
Zareen Khan Hot Photos: 38 साल की उम्र में भी सिंगल बॉलीवुड की ये हसीना, कहा- शादी से भी उठ गया भरोसा…