किसने बनाई सरस्वती समेत तमाम देवी-देवताओं की तस्वीरें, क्या आप जानते है?

सरस्वती, लक्ष्मी, दुर्गा और सभी देवी-देवताओं की तस्वीरें एक मशहूर कलाकार ने बनाई है.

फेमस पेंटर राजा रवि वर्मा ने भगवान को इंसानी चेहरा देने का काम किया था.

फेमस पेंटर राजा रवि वर्मा ने भगवान को इंसानी चेहरा देने का काम किया था.

आर्टिस्ट राजा रवि वर्मा का जन्म 29 अप्रैल 1848 में केरल के त्रावणकोर के किलिमन्नूर गांव में हुआ था.

रवि वर्मा ने 5 साल की उम्र में ही अपने घर की दीवारों को दैनिक जीवन की घटनाओं से चित्रित करना शुरू किया था.

राजा रवि वर्मा ने 14 साल की उम्र में तिरुवनंतपुरम के महल में पेंटिंग की टेक्नीक्स और कलर्स को अच्छे तरीके से समझा.

रवि वर्मा से पोर्ट्रेट बनवाने के लिए अंग्रेज ही नहीं हिंदुस्तानी राजा भी अपनी बारी का इंतजार करते थे.

वडोदरा स्थित लक्ष्मी विलास महल के संग्रहालय में उनके चित्रों का बहुत बड़ा संग्रह मौजूद है.

2 अक्टूबर 1906 को 58 साल की उम्र में राजा रवि वर्मा ने अंतिम सांस ली.

2014 में राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित 'रंगरसिया' फिल्म भी बन चुकी है.

2014 में राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित 'रंगरसिया' फिल्म भी बन चुकी है.

Temples for couples: अपने पार्टनर के साथ करें इन मंदिरों के दर्शन, जीवन भर बना रहेगा साथ