विदेश में मौजूद भारतीय राजदूतों को कौन देता है सैलरी?
आपने अक्सर सुना होगा कि भारतीय राजदूत अलग-अलग देशों में रहते हैं.
भारतीय राजदूतों को सैलरी कौन देता है, साथ ही भारत के राजदूतों की सैलरी कैसे तय होती है?
भारतीय राजदूतों को सैलरी विदेश मंत्रालय देता है.
विदेश में तैनात राजदूतों को मूल वेतन के अलावा विदेशी भत्ता भी मिलता है.
राजदूतों का औसत वेतन 1,00,000 से 2,00,000 रुपये प्रति महीना होता है.
भारत में राजदूतों का अनुमानित कुल वेतन 25,143 रुपये प्रति महीना होता है.
राजदूतों को आम तौर पर उनके देश की सरकार नियुक्त करती है.
राज्यसभा से मिली नोटों की गड्ढियां, जानें सांसद सदन में क्या-क्या चीजें लेकर जा सकते हैं
Learn more