ग्रीन पार्क स्टेडियम में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए?
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट
27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैदान पर भारतीय टीम ने 23 टेस्ट में से 7 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है.
दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम ने अब तक यहां पर कोई टेस्ट नहीं खेला है.
इस बीच यहां पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं.
गुंडप्पा विश्वनाथ (3 शतक)
इस मैदान पर 7 टेस्ट की 12 पारियों में 86.22 की उम्दा औसत के साथ 776 रन बनाए थे
मोहम्मद अजहरुद्दीन (3 शतक)
अजहरुद्दीन ने ग्रीन पार्क में 3 टेस्ट खेले, जिसकी 5 पारियों में 181.00 की अविश्वसनीय औसत के साथ 543 रन बनाए थे
वीरेंद्र सहवाग (2 शतक)
इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले, जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 81.25 की प्रभावशाली औसत के साथ 325 रन बनाए थे
कपिल देव
(2 शतक)
कपिल ने ग्रीन पार्क में 7 टेस्ट की 9 पारियों में 47.78 की औसत के साथ 430 रन बनाए थे
पॉली उमरीगर (2 शतक)
उमरीगर ने इस मैदान पर 5 टेस्ट की 8 पारियों में 58.43 की औसत के साथ 409 रन बनाए थे
कितनी होती है फाइटर जेट उड़ाने वालों की सैलरी
Learn more