किसने लिया था भारत का सबसे पहला रजिस्टर्ड तलाक

तलाक का मतलब होता है आपसी सहमति से विवाह बंधन को कानूनी रूप से खत्म करना. जिसमें पति-पत्नी आपसी सहमति से कानूनी धाराओं को मानते हुए विवाह बंधन को खत्म करते है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग में माहिर एक्टर इंद्रसेन जौहर ने अपनी पत्नी राम बाइंस को साल 1949 में पहला रजिस्टर्ड तलाक दिया था.

इंद्रसेन जौहर का जन्म 1920 में पाकिस्तान में हुआ था. ये करण जौहर के पिता यश जौहर के बड़े भाई थे.

इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. इनकी शादी लाहौर में रहने वाली राम बाइंस से साथ हुई थी, राम बाइंस और इंद्रसेन के 2 बच्चे थे.

1949 में विवाह बंधन को तोड़ना एक कुप्रथा माना जाता था. उस समय इंद्रसेन ने भारत का पहला तलाक लिया था. इसलिए इंद्रसेन जौहर को भारत का पहला रजिस्टर्ड तलाक लिए जाने के नाम से जाना जाता है.

इंद्रसेन जौहर ने अपनी पहली पत्नी राम बाइंस को तलाक देने के बाद 4 शादियां और की. फिर उन सभी पत्नियों को भी तलाक दे दिया.