आजादी से पहले IAS-IPS बनने वाले भारतीय कौन थे?

आजाद भारत में हर साल लाखों युवा IAS-IPS बनने का सपना देखते हैं

लेकिन अंग्रेजी हुकूमत में, जब देश में अंग्रेजों का राज चलता था.

उस समय भी दो भारतीय ऐसे थे, जिन्‍होंने आईएएस, आईपीएस बनकर अंग्रेजों को भी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया.

आइए जानते हैं उन दो भारतीयों के बारे में जो देश के पहले आईएएस आईपीएस बने.

जिस भारतीय ने यह कारनामा किया उनका नाम था सत्येन्द्रनाथ टैगोर (Satyendranath Tagore).

वर्ष 1863 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और सत्‍येन्‍द्रनाथ टैगोर भारत के पहले IAS अधिकारी बन गए.

इसी तरह सीवी नरसिम्हन पहले ऐसे भारतीय हैं, जो अंग्रेजों के शासन काल में पहले आईपीएस अधिकारी बने.