कौन करेगा दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान?

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

वहीं, सीएम के नाम की घोषणा से पहले बीजेपी ने ऑब्जर्वर के नाम की घोषणा कर दी है.

बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक' बनाया गया.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है.

इसमें लिखा गया, 'भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए रविशंकर प्रसाद

सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव, बीजेपी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी, ये है वजह