कौन बनेगा दिल्ली का सीएम, रेस में इस महिला नेता का नाम भी शामिल

बीजेपी में सीएम के चेहरे के चयन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है.

विधायक दल की बैठक से पहले आज बीजेपी की अहम बैठक  होने वाली है

बीजेपी एक सीएम और छह मंत्री का चुनाव करेगी. इनमें डिप्टी सीएम भी शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा को सीएम की रेस से बाहर हो सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद उन्हें इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा था.

हालांकि उन्हें रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सचदेवा और सतीष उपाध्याय से कड़ी टक्कर मिल रही है.

रेखा गुप्ता मेयर रह चुकी हैं इसलिए उनके नाम की चर्चा है. वह पहली बार की विधायक हैं.

ऐसे में बीजेपी एक महिला को दिल्ली के सीएम पद के लिए चुन सकती है.