कौन बनेगा कप्तान..? रोहित शर्मा के बाद किसे मिलेगी जिम्मेदारी, लिस्ट में ये नाम सबसे आगे
रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके सन्यास लेने के बाद टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा। आइए जानते हैं....
हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे है। क्यों कि उन्हें अच्छा अनुभव है। उनकी कप्तानी ने कई टी20 सीरीज को भी जीता है। IPL में भी हार्दिक तीन सीजन कप्तानी कर चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव का नाम भी सामने निकलकर आ रहा है। सूर्या पहले भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं।
श्रेयस अय्यर भले ही फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो लेकिन वे भी दावेदारी कर सकते हैं। अय्यर की कप्तानी में इस बार KKR ने IPL 2024 का खिताब जीता था।
ऋषभ पंत को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। पंत की कप्तानी में भारत ने 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।