हेरा फेरी 3 में परेश रावल को कौन रिप्लेस करेगा? ये एक्टर्स बन सकते हैं बाबू राव
बॉलीवुड फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर हर तरफ चर्चा है.
हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी दिखने वाली थी. लेकिन अब परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से एग्जिट ले ली है.
परेश रावल फिल्म में आइकॉनिक बाबू राव का रोल प्ले करने वाले थे. वहीं अक्षय कुमार राजू और सुनील शेट्टी श्याम के रोल में नजर आते.
तीनों की जोड़ी को फैंस ने हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में काफी पसंद किया था. परेश रावल ने बाबू राव के रोल में जान डाल दी थी.
इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो परेश रावल को फिल्म में रिप्लेस कर सकते हैं और बाबू राव के रोल को जस्टिफाई कर सकते हैं.
इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, गजराज राव, संजय मिश्रा और अन्नू कपूर जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं. ये एक्टर्स सालों से अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.
Cannes में श्रीदेवी की याद दिला गई जाह्नवी, कॉर्सेट के साथ घूंघट ओढ़ पहुंचीं