महाराष्ट्र-झारखंड में कौन कहां से जीता चुनाव, 1 क्लिक में जानिए

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन दिखाई दे रहा है.

इसके अलावा इन रुझानों में झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन आगे है.

– कराड दक्षिण से बीजेपी के अतुलबाबा सुरेश भोसले 15892 वोटों से आगे चल रहे हैं.

– सरायकेला से JMM के गणेश महली 9823 वोटों से आगे चल रहे हैं.

– कोपरी-पाचपाखाडी सीट से एकनाथ शिंदे आगे चल रहे हैं.

– नागपुर साउथ वेस्ट सीट से देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं.

– बारामती सीट से अजित पवार 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

– वडाला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कालिदास कोळंबकर 31382 वोट से आगे चल रहे हैं.

– माहिम विधानसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के महेश सावंत 5692 वोटों से आगे चल रहे हैं.

– रत्नागिरी से शिवसेना (शिंदे) के उदय सामंत ने 12757 वोटों से बढ़त बनाई हुई है.

– कोल्हापुर साउथ से अमल महादेवराव महादिक 23305 वोटों से आगे चल रहे हैं.

– चालीसगांव विधानसभा सीट से मंगेश रमेश चव्हाण 19032 वोटों से आगे चल रहे हैं.

– जामनेर विधानसभा सीट से गिरीश दत्तात्रेय 32931 वोटों से आगे चल रहे हैं.

– कल्याण-पूर्व विधानसभा सीट से सुलभा गणपत गायकवाड 11986 वोटों से आगे चल रही हैं.

– झारखंड की दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील सोरेन 20995 वोटों से आगे चल रहे हैं.

– जामा विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेश मुर्मू 12672 वोटों से आगे चल रहे हैं.

– गांडेय विधानसभा सीट से बीजेपी की मुनिया देवी 7093 वोटों से आगे चल रही हैं.

Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में NDA को भारी बहुमत, शुरुआती रुझानों में 210 सीटों पर बनाई लीड, महाविकास अघाड़ी 70 सीट पर अटकी, बीजेपी मुख्यालय में छनने लगी जलेबी