पीली, गुलाबी नहीं सफेद ही क्यों होती है होटल्स की चादर

कभी सोचा है कि आखिर होटल में सफेद रंग की चादर क्यों बिछाते हैं। जानते है वजह

दाग या गंदगी का तुरंत ही सफेद रंग पर पता चल जाता है, बाकी रंगों या प्रिटेंड बेडशीट पर कभी भी गंदगी और दाग का जल्दी नहीं पता चलता है.

सफेद रंग को सकारात्मकता और शांति का प्रतीक भी कहा जाता है.  सफेद कलर मन को शांत और खुश रखने में भी सहायक होता है.

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, आंखों को सफेद रंग सुकून तो देता ही है  साथ में तनाव को भी दूर करता है...

होटलों में सफेद बेडशीट डालने का सिलसिला 90 के दशक के बाद शुरू हुआ

वेस्टर्न होटल डिजाइनरों ने रूम को लग्जरी लुक देने और  ग्राहकों को कंफर्टेबल अनुभव देने के लिए सफेद बेडशीट बिछाने की शुरुआत की