Train के पहले और
आखिरी में ही क्यों होते हैं जनरल डिब्बे
ट्रेनों में अक्सर लोग ट्रैवल तो करते हैं, पर इसके बारे में कई ऐसी चीजें जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है
इन्हीं में से एक है- ट्रेन में जनरल डिब्बे का पहले और आखिरी में होना
रेलवे अधिकारी के अनुसार, रेल के डिब्बे का क्रम यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही लगाए जाते हैं
जनरल डिब्बों में भीड़ भाड़ ज्यादा होती है। ऐसे में अगर जनरल डिब्बे बीच में रहें तो इससे पूरी व्यवस्था गड़बड़ा सकती है.
साथ ही, इससे बोर्ड-डीबोर्ड के काम में भी बाधा आ सकती है, इस परिस्थिति में कोई भी यात्री या सामान को उस बोगी से गुजरने में परेशानी होती है.
यानी ट्रेन के अंदर से एसी या स्लीपर कोच में जनरल बोगी को पार करते हुए जाना काफी मुश्किल हो सकता है.
इसलिए जनरल डिब्बों को यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों कोनों पर ही लगाया जाता है.
लोकसभा चुनाव: कभी थे CM पद के दावेदार, अब सांसदी टिकट के लिए वेटिंग लिस्ट में…
Learn more