रावण को मारने के बाद भगवान राम ने क्यों की थी तपस्या...
भगवान राम ने रावण का वध धर्म की रक्षा और अधर्म के नाश के उद्देश्य से किया.
उन्होंने यह स्वीकार किया कि युद्ध में हिंसा होती है, जो संसार के संतुलन को प्रभावित करती है.
इस असंतुलन को सुधारने और विश्व में शांति बनाए रखने के लिए उन्होंने तपस्या का मार्ग अपनाया.
रावण का वध करने के पश्चात, राम ने युद्ध और हिंसा के कारण उत्पन्न अशांति को शांत करने के लिए तप किया.
यह प्रक्रिया आत्मा की शुद्धि और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रतीक है.
महाकुंभ के DIG बनाए गए IPS वैभव कृष्ण, जानिए कौन हैं ये मिली बड़ी जिम्मेदारी
Learn more