कांच के गिलास में ही क्यों पीते हैं शराब? भारतीयों की ये पहली पसंद क्यों

भारत से लेकर दुनियाभर में आपने देखा होगा कि लोग शराब पीने के लिए हमेशा कांच के गिलास का ही इस्तेमाल करते हैं

इसके एक नहीं बल्कि कई कारण हैं. तो चलिए जान लेते हैं इसकी डिटेल्स.

94 प्रतिशत उपभोक्ता अल्कोहल की पैकेजिंग के लिए कांच की बोतलो का ही यूज करते हैं

और जब भी हम अगर ड्रिंक के बारे में सोचते हैं तो भी दिमाग में कांच की बोतल और गिलास की ही इमेज बनती है.

शराब पीन के लिए कांच के गिलास की शुरुआत की बात करें तो ये मुख्य रूप से ब्रिटिश औपनिवेशिक काल के दौरान चलन में आया.

हमारे देश में बहुत पहले से कई तरह की नेचुरल अल्कोहल बनाई जाती रही हैं, जिन्हें सुरा और सोम जैसे नामों से जाना जाता था.

इनको मिट्टी के बर्तनों या फिर नेचुरल चीजों से बने बर्तनों जैसे पेड़ के बड़े पत्तों के बाउल में सर्व किया जाता था.

Health Tips: किन लोगों को नहीं पीना चाहिए मेथी दाने का पानी