अक्षय नवमी पर क्यों लगाते हैं घर में आंवले का पेड़?

बिना आंवले के पेड़ की पूजा के अक्षय नवमी का व्रत पूर्ण नहीं माना जाता है

आइये जानते हैं कि क्यों अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा होती है

10 नवंबर को अक्षय नवमी के दिन घर में आंवले का पेड़ लगाये

आंवले के पेड़ का नाता बुध और शुक्र ग्रह से है वहीं, इसमें भगवान विष्णु और ब्रह्मा का वास माना गया है

ऐसे में आंवले के पेड़ को अक्षय नवमी के दिन पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना सबसे उत्तम है

अक्षय नवमी पर आंवले का पेड़ लगाने के बाद रोजाना उसकी पूजा करें

आंवले के पेड़ में पूजा के दौरान दूध अवश्य डालें कलावा बांधें, 7 या 9 बार परिक्रमा अवश्य लगाएं

Chhath Puja 2024: छठ पूजा के दिन करें ये चार उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि…