पूरी तरह लाल क्यों नजर आता है मंगल ग्रह?
सौरमंडल का चौथा ग्रह, मंगल, अपनी लाल रंग के कारण सदियों से रोचक रहा है.
इसे अक्सर "लाल ग्रह" के नाम से जाना जाता है.
लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर मंगल का रंग लाल ही क्यों है? आइए जानते हैं.
मंगल की सतह का लाल रंग मुख्य रूप से उसके मिट्टी में मौजूद आयरन ऑक्साइड (लोहे का ऑक्साइड) के कारण होता है.
आयरन ऑक्साइड को हम जंग के रूप में भी जानते हैं. जब लोहा ऑक्सीजन के संपर्क में आता है तो जंग लग जाता है
जिससे सतह का रंग लाल हो जाता है.
कितने साल होती है हाथी की जिंदगी?
Learn more