गधे को क्यों कहा जाता है गधा? सच्चाई जान नहीं होगा यकीन
क्या आप जानते हैं, गधे की याददाश्त बहुत अच्छी होती है. वह 25 साल पुराने मालिक को भी याद रखता है. रास्ता नहीं भूलता.
गधे की सहनशक्ति बहुत ज्यादा होती है और कठिन रास्तों पर भी आसानी से चल पाता है. बावजूद गधे को गधा क्यों कहा जाता है..
सवाल यह है कि जब गधा इतना स्पेशल होता है तो फिर उसका नाम इंसानों को अपमानित करने के लिए क्यों लिया जाता है.
गधा स्वभाव से बहुत ही सीधा होता है और साथ ही वह बहुत ही समझदार जानवरों की श्रेणी में आता है. हालांकि गधे में हठ यानी कि जिद की भावना होती है.
गधा किसी भी परिस्थिति में खुद को समायोजित (adjust) करने में माहिर होता है. वह अन्य जानवरों से अधिक काम करता है और उसमें बहुत अधिक सहनशक्ति होती है.
इन सबके बावजूद गधे को मूर्ख कहा जाता है क्योंकि वह ईमानदार और मेहनती होता है. गधे को चालाकी नहीं आती है. इसलिए वह अन्य जानवरों की अपेक्षा अधिक काम करता है.
इन सबके अलावा वह मार खाने के बाद भी सामान ढोता है यानी कि वह खुद के बारे में नहीं सोचता और शायद इसलिए उसे मूर्ख समझ लिया जाता है.
कहा जाता है कि गधे को किसी और गधे की आवाज कई मील तक सुनाई देती है इसका कारण है उसके लंबे कान का होना.