शगुन के लिफाफे में क्यों जरूरी होता है 1 रुपए का सिक्का?
शादी हो, जन्मदिन या फिर कोई और शुभ अवसर, हमेशा ऐसे मौकों पर जब भी कोई शगुन दिया जाता है
तो उसमें एक रुपए का सिक्का जरूर जोड़ा जाता है.
बाजार में मिलने वाले शगुन के लिफाफों में तो 1 रुपए का सिक्का लगा हुआ ही आता है.
‘1’ का महत्व: संख्या ‘1’ नई शुरुआत और उन्नति का प्रतीक है. जब आप 100 रुपये के साथ ‘1’ जोड़ते हैं.
तो यह दर्शाता है कि जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की संभावना होनी चाहिए.
101 रुपये यह संदेश देते हैं कि जीवन में पूर्णता का भाव कभी नहीं आना चाहिए.
राजनेता के बेटे पर आया सारा अली खान का दिल, Photo Viral
Learn more