रेलवे ट्रैक पर क्यों लिखा होता है सी/फा? जान लीजिए ...
आपने रेलवे ट्रैक पर कई सारे बोर्ड देखे होंगे जिनमें कुछ ना कुछ संकेत बना होता है. इन बोर्ड में बने संकेत का मतलब बहुत बड़ा होता है.
चलिए जानते हैं कि रेलवे ट्रैक पर 'सी/फा' क्यों लिखा होता है?.
'सी/फा' का पूरा मतलब है 'सीटी बजाओ/फाटक'. यह हिंदी में लिखा एक संकेत है
जो ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) को यह बताता है कि आगे रेलवे क्रॉसिंग या फाटक है, इसलिए उन्हें ट्रेन का हॉर्न बजाना होगा.
आमतौर पर रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 250 से 600 मीटर पहले लगाया जाता है.
इसका अंग्रेजी रूप है 'W/L', जिसका मतलब है 'Whistle/Level Crossing'. यानी, यह एक ही संदेश का हिंदी और अंग्रेजी अनुवाद है.
रेलवे ट्रैक पर सी/फा' लिखा बोर्ड लगाने का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा है.
जब ट्रेन किसी रेलवे क्रॉसिंग या फाटक के पास पहुंचती है, तो वहां लोग, वाहन या जानवर हो सकते हैं.