महामंडलेश्वर बनने के लिए सिर मुंडवाना क्यों है जरूरी...

प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया है

इसके पीछे उनके सिर न मुंडवाने की वजह सामने आई है.

महामंडलेश्वर बनने के लिए व्यक्ति को सन्यासी जीवन अपनाना होता है. सन्यासी जीवन में सांसारिक सुखों का त्याग किया जाता है

सिर मुंडवाना इस त्याग का प्रतीक माना जाता है. सिर मुंडवाने से सभी साधु-संत एक समान दिखते हैं.

सिर मुंडवाने से मन शांत होता है और ध्यान में एकाग्रता बढ़ती है. 

इसलिए महामंडलेश्वर बनने के लिए सिर मुंडवाना आवश्यक होता है.

तलाक के 5 साल बाद शादी के बंधन में बंधे Raftaar, Manraj Jawanda से की दूसरी शादी …