भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर ही क्यों? RBI ने किया खुलासा....
भारतीय रुपये पर महत्मा गांधी की ही तस्वीर क्यों दिखाई देती है? किसी और स्वतंत्रता सेनानी, कवि या नेता की क्यों नहीं?
अब इस सवाल का जवाब खुद आरबीआई ने दिया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि भारतीय रुपये पर किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की तस्वीर लगाने के लिए रबीन्द्रनाथ टैगोर, मदर टेरेसा समेत कई नामों पर विचार किया गया था लेकिन सहमति महात्मा गांधी के नाम पर बनी थी.
उसी आम सहमति का नतीजा है कि नोट पर गांधी की तस्वीर लंबे समय से बनी हुई है.
पहली बार 1969 में महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 100 रुपये का स्मारक नोट जारी किया था.
इसमें उनकी तस्वीर को सेवाग्राम आश्रम के साथ दिखाया गया था,उनकी तस्वीर नियमित रूप से रुपये पर 1987 से दिखाई देने लगी.
उस वर्ष अक्टूबर में गांधी की तस्वीर के साथ 500 रुपये के नोट जारी किये गये, रिप्रोग्राफिक तकनीक के विकास के साथ, पारंपरिक सुरक्षा सुविधाएं अपर्याप्त मानी जाने लगीं.
नई सुरक्षा विशेषताओं के साथ 1996 में एक नई 'महात्मा गांधी श्रृंखला' शुरू की गई.
रणबीर कपूर बने ‘राम’ तो यश ‘रावण’: यहां जानिये आखिर ‘रामायण’ में कौन क्या बना