अक्सर हम ये सुनने हैं कि सरसों का तेल स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है
लेकिन अमेरिका में सरसों के तेल को खाने के लिए बैन किया हुआ है.
जानिए क्या है इसके पीछे की वजह.
सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि यूके में भी सरसों के तेल पर बैन लगा हुआ है.
यहां खाने में सरसों का तेल खाने की सलाह नहीं दी जाती है.
यहा इसे सिर्फ "for external use only" के मार्क के साथ बेचा जाता है.
अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने सरसों के तेल पर बैन इरुसिक एसिड (Erucic Acid) की वजह से लगाया है.
सरसों के तेल में ये एसिड होता है, इस वजह से इस पर बैन लगाया गया है.
Gardening Tips: जानिये घर पर कैसे लगाएं काजू का पेड़…
Learn more