पाक‍िस्‍तान में क्यों लगा रहा लॉकडाउन, 12 से 16 अक्‍टूबर तक घर में कैद रहेंगे लोग

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाले एससीओ सम्मेलन की सुरक्षा के

मद्देनजर इस्लामाबाद और रावलपिंडी के चप्पे-चप्पे पर पाक‍िस्‍तान की सेना तैनात है.

सेना के कहने पर इस्लामाबाद और रावलपिंडी में विवाह हॉल, कैफे, रेस्तरां और स्नूकर क्लबों को

12 से 16 अक्टूबर तक बंद करने का निर्देश जारी किया है.

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने एससीओ सम‍िट के दौरान चार दिनों तक विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

नैनो से पंच-नेक्सन तक, रतन टाटा ने कैसे बदल दी कार बाजार की सूरत?