संजय लीला भंसाली की ज्यादातर फिल्मों में… क्यों नजर आता है Red Light Area
भंसाली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की पास में एक चॉल थी और इस चॉल में वो पले-बढ़े हैं
वहीं इस चॉल में रहने के दौरान उन्होने वैश्यों के जीवन को काफी करीब से देखा है
भंसाली ने ये भी बताया कि कैसे थोड़े से पैसे के लिए वैश्य खुद को बेच देती थी और ये बचपन में उनके सामने हुआ
वहीं उन्होंने आगे कहा कि स्कूल जाने के दौरान इन वैश्यों के चेहरे पर उन्हें कई सारे दुःख नजर आते थे
जो वो मेकअप की मदद से छुपा लेती थी और इन सभी चीजों से वो काफी प्रभावित हुए थे
संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास, बाजीराव मस्तानी, गंगूबाई काठियावाड़ी और हीरामंडी में रेड लाइट एरिया वाला सीन दिखाया गया है
आलीशान महल में रहती हैं टीवी की ये एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
Learn more