ज्यादातर फिल्मों में सलमान खान के किरदार का नाम क्यों होता है प्रेम

सुपरस्टार सलमान सलमान ने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है

लेकिन उनकी कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें उनके किरदार का नाम प्रेम है

सूरज बड़जात्या ने बताया कि सलमान के किरदार का नाम प्रेम रखने की शुरुआत

राजश्री प्रोडक्शन की सुपरहिट फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' से हुई थी

इस फिल्म के हीरो प्रेम कृष्ण थे और उनके किरदार का नाम भी प्रेम था

सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'जुड़वा', 'दीवाना मस्ताना', 'बीवी नंबर 1

'कहीं प्यार ना हो जाए', 'नो एंट्री', 'पार्टनर', 'रेडी' जैसी सभी हिट फिल्मों में सलमान के किरदार का नाम प्रेम है

गोविंदा की वो फिल्म… जिसके बाद स्टार ने ज्वाइन कर ली पॉलिटिक्स