शिवराज सिंह को क्यों कहा जाता है मध्य प्रदेश का मामा ?
शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव में विदिशा से चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्हें प्रदेश भर में 'मामा' कहकर पुकारा जाता है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनाई और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण बहनों और बेटियों को देने का काम किया।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनाई और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण बहनों और बेटियों को देने का काम किया।
इसके बाद बेटियों ने मुझे मामा कहना शुरू किया और बाद में बेटे भी मामा कहने लगे।
आज तो मध्यप्रदेश में यह आलम है कि बच्चों को छोड़िए अगर कोई बुजुर्ग भी मिलते हैं तो मामा के नाम से ही बुलाते हैं।