नीला ही क्यों होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग?
या बस में प्यास लगने पर पानी की बोतल को आप भी जरूर खरीदते होंगे
लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि ज्यादातर बोतलों का ढक्कन नीला ही क्यों होता है
दरअसल, यह रंग हमें बताते हैं कि बोतल में किस तरह का पानी भरा हुआ है
नीला रंग इस बात का संकेत देता है कि यह पानी मिनरल वाटर है
सफेद रंग का ढक्कन हमें बताता है कि यह पानी सामान्य पीने का पानी है
जबकि हरा रंग फ्लेवर्ड पानी का संकेत देता है
लाल रंग का ढक्कन स्पार्कलिंग या कार्बोनेटेड पानी का संकेत देता है.
सांपों का पसंदीदा ठिकाना क्यों कहलाता है चंदन का पेड़?
Learn more