कपल को क्यों कहते है हंसों का जोड़ा ? जानिए इसके पीछे की वजह
अक्सर प्रेमियों और विवाहित जोड़ों के लिए ये बोला जाता है कि दोनों में इतना प्यार है जैसे 'हंसों का जोड़ा.
दरअसल हंस विनम्र स्वभाव वाला पक्षी होता है. यह अपने साथी हंस से बहुत प्रेम करता है. हंसों के जोड़े के बीच इतना गहरा प्रेम रहता है कि वे आजीवन एक-दूसरे के साथ ही रहते हैं.
इनके आपसी प्रेम और लगाव की ही वजह से जिन लोगों के बीच बहुत गहरा प्रेम होता है लोग अक्सर उन्हें हंसों का जोड़ा कहकर पुकारते हैं.
ये अपने साथियों और समूह का खास ख्याल रखते हैं और अक्सर समूह में ही उड़ते हैं. जब ये समूह में उड़ते हैं तो वी शेप बनाकर उड़ते हैं.