हरभजन सिंह को IPL से बैन करने क्यों उठ रही मांग?

पूर्व दिग्गज स्पिनर और अब कमेंटेटर हरभजन सिंह पर गंभीर आरोप लगा है

आरोप के मुताबिक हरभजन ने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच में जोफ्रा आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी की

इस मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंदों की खूब पिटाई हुई थी

अपने चार ओवरों में आर्चर ने 76 रन लुटा डाले और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ

उन्होंने कहा, ‘लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है

इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स काफी ज्यादा गुस्सा हैं

Sikandar: 31 साल छोटी एक्ट्रेस संग काम करने पर हुआ सवाल, भड़के सलमान