दोपहर के समय मंदिर क्यों नहीं जाना चाहिए?
दोपहर में मंदिर जानें के लिए इसलिए मना किया जाता है क्योंकि इसके पीछे 3 कारण शास्त्रों में वर्णित हैं
पहला कारण यह कि दोपहर के समय हमारे शरीर में आलस्य भरा होता है,आलस्य से भरे मन से भगवान के दर्शन नहीं करने चाहिए
दूसरा कारण यह है कि ज्यादातर मंदिरों के पट दोपहर के समय बंद कर दिए जाते हैं क्योंकि दोपहर का समय भगवान के लिए शयन का समय होता है
शास्त्रों के अनुसार, मंदिर जाने का सुबह और शाम का समय मनुष्यों एवं पवित्र जीवों का बताया गया है
जबकि दोपहर का समय प्रेतों, पितरों और अतृप्त आत्माओं का होता है.
इस दौरान अदृश्य शक्तियां भगवान के दर्शनों के लिए मंदिर में मौजूद रहती हैं ताकि उन्हें पीड़ा से मुक्ति और मोक्ष मिले
इसी कारण से आपने देखा होगा कि भले ही मंदिर खुला हो लेकिन भक्तों के लिए भगवान के पट पर्दा लगाकर बंद कर दिए जाते हैं
क्या सच में देर से खाना खाने से बढ़ने लगता है वजन?
Learn more